दैनिक चम्बल नवराष्ट्र की बैठक उज्जैन में आयोजित, प्रदेश भर के प्रतिनिधि हुए शामिल
भोपाल (चम्बल नवराष्ट्र)।
महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार को दैनिक चम्बल नवराष्ट्र की कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। होटल साईं पैलेस में आयोजित इस बैठक में चम्बल नवराष्ट्र समाचार पत्र के प्रधान संपादक विनीत कुमार गुप्ता, कार्यकारी संपादक महेंद्र राय सहित प्रदेश भर के जिला ब्यूरो एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के पूर्व सभी प्रतिनिधियों ने महाकालेश्वर मंदिर सहित महाकाल लोक के अद्भुत दर्शन किए।
इस मौके पर प्रधान संपादक विनीत गुप्ता ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक पत्रकार का कार्य समाज में उत्पन्न बुराइयों एवं लोक सेवा के मुद्दों को पारदर्शिता के साथ प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करना रहता है। पत्रकार अपनी लेखनी से उन विषयों को उजागर करता है जो कि देश और समाज के हित में नहीं होते। एक पत्रकार की सही पहचान उसकी खबरों से होती है। जब तक उसे अपनी कलम की ताकत का एहसास नहीं होगा वह आमजन की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष कैसे रखेगा। उन्होंने कहा कि दैनिक चम्बल नवराष्ट्र ने बहुत ही कम समय में ऐसे कई मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उजागर किया है जिससे प्रशासनिक और राजनीतिक क्षेत्र में चम्बल नवराष्ट्र की गिनती बेहतर मीडिया संस्थानों में होने लगी है। सभी प्रतिनिधियों को छोटे से लेकर बड़े मुद्दों को अपनी कलम की ताकत से उजागर करने का प्रयत्न करना चाहिए ताकि समाज में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अहमियत बढ़ सके। बैठक में समाचारों के साथ प्रसार, राजनीतिक और अन्य गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसमे सभी प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे।
दिसंबर में चम्बल नवराष्ट्र कराएगा प्रतिनिधियों को केरला,तिरुपति बालाजी की यात्रा
बैठक में आगामी यात्रा के संबंध में चर्चा कर सुझाव मांगे गए। सभी प्रतिनिधियों की सहमति पर आगामी 7 दिसंबर को केरला,तिरुपति बालाजी की यात्रा प्रस्तावित की गई। कार्यकारी संपादक महेंद्र राय ने बताया कि यात्रा के ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जो भी प्रतिनिधि इस यात्रा पर जाना चाहते हैं वह अपनी आईडी के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
गौरतलब है कि दैनिक चम्बल नवराष्ट्र द्वारा अपने प्रतिनिधियों को प्रतिवर्ष दो बार यात्रा करवाई जाती है। अभी तक दैनिक चम्बल नवराष्ट्र के माध्यम से जम्मू कश्मीर, मां वैष्णोदेवी धाम, हिमाचल प्रदेश स्थित कुल्लू मनाली, महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर, गोवा एवं बाबा महाकाल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम की यात्रा कराई जा चुकी है।
चम्बल नवराष्ट्र के समाचार संपादक बने राहुल जैन
विगत छह वर्षों से मध्यप्रदेश में प्रसारित हो रहे हिंदी दैनिक चम्बल नवराष्ट्र में समाचार संपादक के रूप में राहुल जैन को नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित बैठक में ग्रुप के सीएमडी विनीत गुप्ता ने समाचार संपादक के पद पर राहुल जैन की नियुक्ति संबंधी पत्र उन्हे सौंपा। राहुल जैन अभी तक अखबार में अशोकनगर जिला ब्यूरो के साथ सहायक संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके पास मध्यप्रदेश के सभी जिलों में समाचारों के संकलन का कार्य रहेगा।