जेएनसीटी कॉलेज में कल होगा म. प्र. पुलिस हैकथॉन-2022 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। मध्यप्रदेश में समाज की सुरक्षा से सम्बद्ध प्रौद्योगिकी समाधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल एवं मध्यप्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में “म. प्र. पुलिस हैकथॉन-2022” का भव्य समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन 30 सितंबर 2022, शुक्रवार को जेएनसीटी कैंपस लांबाखेड़ा में किया जा रहा है। 

म.प्र. पुलिस हैकथॉन के फाइनल चरण में देश के विभिन्न हिस्सों से आई हुई लगभग 50 टीम भाग ले रही हैं, जो आयोजको द्वारा प्रदान की गई तकनीकी समस्याओ पर अपना आइडिया एवं प्रोटोटाइप प्रोजेक्ट का प्रदर्शन निर्णायकों के सामने करेंगे।

इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन  के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी होंगे। विशेष अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक एवम अतिरिक पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार )की उपस्थिति रहेगी।

प्रातः उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉ भरत शरण सिंह जी (चेयरमैन, म.प्र. प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन) करेंगे। विशेष अतिथि डॉ. सुनील गुप्ता (कुलपति ,RGPV, भोपाल)एलएनसीटी के डॉक्टर अनुपम चौकसे डॉ  एन के थापक (कुलपति , LNCT यूनिवर्सिटी , भोपाल) होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *