बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मोलाडेम गांव में गुरुवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह के नजदीक रखे एक ट्रांसफार्मर में सुबह से ही करंट आ रहा था। तभी यहां से भैंसों का एक झुंड गुजरा। एक भैंस जैसे ही ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंची तो करंट की चपेट में आकर तड़पने लगी। ग्रामीणों ने सभी भैंसों को वहां से दूर किया। मृत भैंस साहब सिंह यादव की है, जिसकी कीमत 75 हजार रुपए बताई जा रही है। साहब सिंह के अनुसार भैंस गर्भवती थी। ग्रामीणों के मुताबिक जिस जगह यह ट्रांसफार्मर लगा है उसी जगह से दमदमा गांव का रास्ता जाता है। इस रास्ते से ग्रामीण अपनी भैंसों को लेकर निकलते हैं। मौके पर पहुंचे लाइनमैन गोलू यादव ने बताया कि ट्रांसफर्मर के आसपास तारों का जाल फैला है, संभवत किसी तार में कट लगने से करंट फैल गया होगा जिससे यह दुर्घटना हो गई।