सीएम ने कराहल में 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में 115 करोड़ रुपए की बोनस राशि की अंतरित

मुख्यमंत्री ने 115 करोड़ की बोनस राशि का वितरण किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल में आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडल के 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में कुल 115 करोड़ रुपए बोनस राशि का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को दस साल में 2 हज़ार करोड़ से ज़्यादा बोनस दिया है। बता दें कि इसी साल सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3000 से बढ़ाकर 4000 रुपए मानक बोरा कर दिया था।

श्योपुर ज़िले के लिए सौगातों की झड़ी

सीएम ने इस कार्यक्रम में श्योपुर को कई सौग़ातें दी। उन्होंने घोषणा की कि ‘अब तक लघुवन उपज प्रबंधकों को 13 हज़ार वेतन मिलता है। जिन प्राथमिक सहकारी समितियों का तेंदूपत्ता संग्रहण मानक 500 बोरा तक है, उनको अबसे 14 हज़ार वेतन मिलेगा। वहीं जिन प्राथमिक सहकारी समितियों का तेंदूपत्ता संग्रहण मानक 500-2000 बोरा है उनका वेतन 15 हज़ार किया जाएगा। वहीं जिनका संग्रहण 2000 बोरा से अधिक है उनका वेतन अब 16 हज़ार रूपये वेतन दिया जाएगा। यदि किसी प्रबंधन की सेवाकाल में मृत्यु होती है तो परिवार में पात्र व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति और एक लाख तक का उपादान दिया जाएगा। प्रबंधकों की सेवा समाप्ति पर एक लाख तक का प्रति व्यक्ति उपादान दिया जाएगा। ज़िले में शबरी माता का मंदिर बनाया जाएगा।’ इसी के साथ मुख्यमंत्री ने ज़िले में कई स्थानों पर सड़क निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने जहां भी स्कूलों में निर्माण और विकास की ज़रूरत है, उन सभी को मंज़ूर किया। इसी के साथ नया सब स्टेशन बनाने और तहसील मुख्यालय कराहल का नया भवन बनाने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *