अशोकनगर ।श्रमणाचार्य श्री विमर्श सागर महाराज से जैनेश्वरी दीक्षा ले रही बाल ब्रह्मचारिणी नेहा दीदी एवं श्रृष्टि दीदी जैनेश्वरी दीक्षा धारण कर मुक्ति पथ पर चल पड़ी हैं। इनकी दीक्षा आगामी 15 नवम्बर को दिल्ली में होना है। दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में दीक्षार्थियों की वैराग्य यात्रा की अनुमोदना हेतु 24 अगस्त शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकालने के लिए विमर्श जागृति महिला मंच ने आवश्यक मीटिंग रखी। मंच की सदस्याओं ने दीप जलाकर विमर्श गीत गाकर बैठक का शुभारंभ किया। इसमें विनोरी यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष प्रीति मोहरी, मंत्री रूबी करैया, कोषाध्यक्ष वैशाली बांझल, पूजा देरखा, मधूलिका, समता, श्वेता, संगीता जैन, मीना जैन, सुनीता, पूनम, सरोज आदि उपस्थित रही।