घटना के विरोध में परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद माने परिजन
उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को एक ट्रक ने राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर लगते ही मृतक के गांव एवं परिवार में मातम छा गया। घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बिरियाखेड़ा निवासी नाथूलाल शुक्रवार सुबह अपने खेत से काम करके घर लौट रहे थे तभी अचानक उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर तेजी से आ थे ट्रक ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद उक्त ट्रक चालक दर्दनाक तरीके से मृतक को लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना में घायल हुए नाथूलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया एवं सड़क पर चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिससे उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर दोनों ओर जाम लग गया ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही बिरला ग्राम पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को बढ़ता देख नागदा मंडी थाना प्रभारी ओर खाचरौद के थाना प्रभारी ओर उनकी टीम भी मौके पर पहुंची। साथ ही खाचरौद एसडीएम भी मौके पर पहुंची। और एक घन्टे तक चली बातचीत के बाद आखिरकार परिजन माने ओर ओर मामला शांत हुआ । पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।